नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- देशभर के 90,000 से ज्यादा पेट्रोल पंपों पर अब सिर्फ E20 फ्यूल (20% एथेनॉल + 80% पेट्रोल का मिश्रण) मिलने लगा है, जो पहले एक विकल्प मात्र था, अब वह मजबूरी बन चुका है। लेकिन, इस बदलाव को लेकर ग्राहकों और ऑटो कंपनियों के बीच काफी असमंजस है। इसी बीच महिंद्रा ने साफ कहा है कि E20 फ्यूल गाड़ियों के लिए सुरक्षित है, लेकिन इसके साथ उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि इससे गाड़ियों का माइलेज कम होगा और पिकअप (एक्सेलेरेशन) थोड़ा कम लग सकता है। कंपनी अगले हफ्ते अपने ग्राहकों के लिए एक विस्तृत गाइडलाइन जारी करेगी। यह भी पढ़ें- इस सस्ती मारुति कार पर आया 55,000 रुपये का डिस्काउंट, कीमत Rs.6 लाख से कमग्राहकों की दिक्कतें कई कार मालिक शिकायत कर रहे हैं कि E20 फ्यूल इस्तेमाल करने पर उनकी गाड़ियों का माइलेज 15-20% तक घट रहा है। वहीं, ए...