नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- देश के ऑटोबाजार में हाइब्रिड कारों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। हाइब्रिड कारें कन्वेंशनल कम्बशन इंजन और ऑल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के बीच एक बेहतरीन बीच का रास्ता देती हैं। खासकर बेहतरीन फ्यूल एफिशिएंसी, जिसमें EVs से जुड़ी रेंज की चिंता नहीं होती। अभी भारत में 50 लाख रुपए से ज्यादा की कीमत पर सिर्फ 6 हाइब्रिड कारें उपलब्ध हैं। इसमें से 4 का रियल-वर्ल्ड माइलेज टेस्ट की डिटेल सामने आ चुकी है। हाइब्रिड कारों की खास बात ये है कि पेट्रोल के साथ बैटरी से भी दौड़ती हैं। चलिए इन सभी के बारे में जानते हैं।1. मारुति सुजुकी ग्रैंड विटाराएवरेज माइलेज: 22.08Kmpl रियल-वर्ल्ड हाइब्रिड माइलेज रैंकिंग में सबसे ऊपर मारुति ग्रैंड विटारा है। ये हाइराइडर की सिबलिंग है। ग्रैंड विटारा के हाइब्रिड वैरिएंट में 116hp, 1.5-लीटर पेट्र...