नई दिल्ली, जुलाई 2 -- मारुति सुजुकी इंडिया देश की सबसे बड़ी कार कंपनी है। कंपनी के पोर्टफोलियो में कुल 17 मॉडल हैं। इतना ही नहीं, इनमें से 14 कारों को CNG में भी खरीद सकते हैं। हालांकि, आपको कंपनी की कुछ CNG कारों की सेल्स के आंकड़े चौंका सकते हैं। दरअसल, फाइनेंशियल ईयर 2025 में मारुति की 4 चार ऐसी रहीं जिनके पेट्रोल मॉडल से ज्यादा CNG वैरिएंट की डिमांड रही। यानी लोगों के इन कारों के CNG वैरिएंट ज्यादा पसंद आ रहे हैं। इन कारों की लिस्ट में मारुति की पॉपुलर 7-सीटर अर्टिगा MPV, नंबर-1 वैगनआर, डिजायर सेडान और 6-सीटर XL6 शामिल है। इन सभी के सेल्स में इनके माइलेज का बड़ा हाथ है। अर्टिगा के CNG वैरिएंट का माइलेज 26.11 km/kg है। वहीं, वैगनआर CNG का माइलेज 34.05 km/kg, डिजायर CNG का माइलेज 33.73 km/kg और XL6 CNG का माइलेज 26.32 km/kg तक है। चलिए ...