धनबाद, नवम्बर 20 -- कतरास। कतरास में बुधवार को इनमोसा की बैठक में माइनिंग सरदारों की पदोन्नति नहीं मिलने पर संगठन ने तीखा विरोध जताया। आंदोलन का निर्णय लिया। इनमोसा के केंद्रीय महामंत्री रमेश कुमार विश्वकर्मा ने कहा कि जिन माइनिंग सरदारों को डीजीएमएस द्वारा ओवरमैन का प्रमाणपत्र जारी किया गया है, उन्हें शीघ्र पदोन्नति दी जानी चाहिए। मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन किया जाएगा। बैठक में संजय कुमार सिंह, श्रीभगवान सिंह, रामाकांत उपाध्याय, रामकृष्ण मंडल, मुकेश कुमार, अरसद हुसैन, राजेश सिंह, देवाशीष चटर्जी, जयराम साव आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...