हल्द्वानी, अगस्त 25 -- कालाढूंगी। हल्द्वानी-कालाढूंगी हाइवे में हनुमान मंदिर के पास सोमवार तड़के दो बजे माइनिंग टीम की बुलेरो अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इसमें सवार पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गये। चालक विवेक यादव ने बताया कि अचानक जंगली जानवर के सड़क पर आने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरा। किसी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। थानाध्यक्ष विजय सिंह मेहता ने बताया कि हादसे में सभी लोग सुरक्षित हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...