सराईकेला, दिसम्बर 23 -- सरायकेला, संवाददाता। जिले में अवैध ईंट भट्ठियों, अवैध खनन, उत्खनन, भंडारण एवं परिवहन की किसी भी गतिविधि पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ सतत एवं प्रभावी कार्रवाई की जाए। अवैध खनन और भंडारण के विरुद्ध नियमित औचक निरीक्षण अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश डीसी ने दिया। कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये सोमवार को डीसी नीतीश कुमार सिंह ने माइनिंग टास्क फोर्स की मीटिंग के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में डीसी ने खनन विभाग की ओर से जब्त किए गए 20 हजार घन फीट बालू को ई-ऑक्शन के जरिये नीलाम करने का निर्देश दिया। संवेदनशील जगहों में चेकनाका स्थापित करने के लिए प्रतिवेदन तैयार करने को भी कहा। सभी चेकनाकों पर प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल को निर्द...