धनबाद, जनवरी 12 -- भौंरा, प्रतिनिधि। माइनिंग चालान निर्गत नहीं होने के कारण रविवार को दूसरे दिन भी पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा सी 2 पैच और 4 ए पैच का कोल डिस्पैच बंद रहा। इससे प्रबंधन की परेशानी बढ़ गई है। बीसीसीएल प्रबंधन के खिलाफ भौंरा के स्थानीय ग्रामीणों से मिली शिकायत के आलोक में जिला प्रशासन ने माइनिंग चालान निर्गत करने पर रोक लगा दी है। वहीं बीसीसीएल प्रबंधन ने डिस्पैच शुरू कराने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है। रविवार को प्रशासन की एक विशेष टीम भौंरा पहुंची और रैयतों से मिलकर शिकायत की पड़ताल की। टीम में एलआरडीसी रितेश कुमार तिग्गा, डीएमओ दिलीप कुमार महतो, कार्यपालक दंडाधिकारी रविन्द्र ठाकुर, झरिया अंचलाधिकारी मनोज कुमार थे। टीम जांच के बाद जिला प्रशासन को रिपोर्ट सौंपेगी। जांच टीम के साथ पूर्वी झरिया क्षेत्र के अपर महाप्रबंधक सुश...