लातेहार, फरवरी 2 -- लातेहार संवाददाता। दामोदर घाटी लिमिटेड व डेवलेक्टो माइनिंग लिमिटेड ने समाजिक उतरदायित्व निर्वहन के तहत लोगों की सुविधा के लिए चालक सहित हेरहंज थाना को एक एंबुलेंस उपलब्ध कराया है। डेवलेक्टो माइनिंग लिमिटेड के अधिकारी बलराम पांडेय ने बताया कि गत 26 जनवरी को बालूमाथ, हेरहंज व पांकी मुख्य मार्ग वा स्कूली बच्चों से भरी एक टेंपू दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें 11 बच्चे घायल हो गये थे। उन्होंने बताया की तुबेद कोयल खान अंतगर्त कोयला परिवहन इसी मार्ग से होता है। कंपनी के अधिकारियों ने इस दुर्घटना में शामिल बच्चों का यथासंभव इलाज कराया। हालांकि इस दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गयी थी। जिसके परिजनो को कंपनी द्वारा आर्थिक सहायता दी गई है। उन्होंने कहा कि मृतक बच्चे के परिजन सुजित उरांव को स्थानीय स्तर पर नयोजित किया जायेगा। उन्...