काशीपुर, अप्रैल 6 -- काशीपुर, संवाददाता। थाना आईटीआई क्षेत्र में तीन अप्रैल की रात 11 बजे दभौरा मुस्तकम में अवैध खनन रोकने गई माइनिंग कंपनी की टीम को तीन वाहनों में सवार खनन माफिया ने घेराव कर दिया। गाली-गलौज कर टीम को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कैलाश रिवर बैड मिनरल्स (एलएलपी) की फ्लाइंग टीम के सुधीर कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीते 3 अप्रैल की रात करीब 11 बजे जब फ्लाइंग टीम गांव दभौरा मुस्तकम अवैध खनन की सूचना पर गई थी। टीम गंगा क्रशर के पीछे पहुंची, तो देखा की खेतों में 4 से 5 जेसीबी और 10 से 15 डंपरों से रात के अंधेरे में अवैध खनन किया जा रहा था। टीम ने खनन रोकने का प्रयास किया, तो स्कार्पियो में सवार पट्टी कला निवासी अमरजीत और उसके साथ ब...