देवघर, नवम्बर 10 -- देवघर। कुंडा के टेहुनियां गांव में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी को गए खान निरीक्षक (माइनिंग इंस्पेक्टर) आकाश कुमार सिंह पर बालू माफियाओं ने रविवार को हमला बोल दिया। माफियाओं ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ भी कर दी। मामले में उन्होंने कुंडा थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। जानकारी के मुताबिक, माइनिंग इंस्पेक्टर को 20 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर अजय नदी एवं चांदडीह घाट से बालू का अवैध परिवहन की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचे तो पाया कि लगभग 8 की संख्या में अवैध बालू लदे ट्रैक्टर गांव की ओर तेज रफ्तार से भाग रहे थे। बल द्वारा उन्हें रोकने का पुरजोर प्रयास किया गया, लेकिन गांव के असामाजिक तत्वों द्वारा ट्रैक्टरों को बालू सहित पास के एक घर में एवं पास के बांस जंगल में भगा ले जाया गया। उसी दौरान कुछ ट्रैक्टर मा...