लातेहार, नवम्बर 25 -- मनिका प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू उठाव पर रोक लगाने को लेकर जिले के माइनिंग इंस्पेक्टर ने मंगलवार को सुबह औरंगा नदी व दोमुहान क्षेत्र में अचानक छापेमारी अभियान चलाया। छापेमारी के दौरान अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर को मौके से पकड़ कर मनिका थाना को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार जैसे ही माइनिंग इंस्पेक्टर के द्वारा मनिका क्षेत्र में छापेमारी करने की सूचना मिली, बालू माफियाओं ने चालक को सूचना दे बालू खाली कर ट्रैक्टरों को नदी किनारे जंगल झाड़ियों में छुपा दिया और पूरे समय इंस्पेक्टर की गाड़ी की गतिविधियों पर नजर बनाए रखी। जब तक माइनिंग इंस्पेक्टर इलाके में मौजूद रहे, तब तक किसी भी ट्रैक्टर ने नदी से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं की। यह स्थिति साफ संकेत देती है कि प्रशासन की सक्रियता बढ़े तो अवैध बालू परिवहन को क...