धारचूला, नवम्बर 27 -- उत्तराखंड में कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। खासकर हिमालय से सटे इलाकों में तापमान माइनस में है। पिथौरागढ़ के धारचूला में व्यास घाटी के ज्योलिंगकांग क्षेत्र में इस समय कड़ाके की सर्दी ने ऐसा असर दिखाया है कि 14,500 फुट की ऊंचाई पर स्थित आदि कैलाश के पार्वती कुंड और गौरी कुंड दोनों जम गए हैं। आदि कैलास में तापमान माइनस 19 डिग्री पहुंच गया है। ऊंचाई पर तापमान लगातार शून्य से काफी नीचे बना हुआ है, जिससे कुंडों का पानी बर्फ की मोटी परत में बदल गया है। एक स्थानीय श्रद्धालु के जमे हुए कुंड पर चलते हुए वीडियो के वायरल होने के बाद यह दृश्य सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस बार मौसम ने अचानक करवट ली है और रात के समय तापमान बेहद तेजी से गिर रहा है। नतीजतन, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में झर...