रायबरेली, अगस्त 20 -- महराजगंज,संवाददाता। चंदापुर थाना क्षेत्र के मऊगर्वी गांव के पास जौनपुर नहर ब्रांच में अधेड़ व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त शुरू की, लेकिन देर रात तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। बुधवार शाम करीब चार बजे मऊ नहर में शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से शव को बाहर निकालकर जांच में जुट गई है। चंदापुर थाना प्रभारी अरविंद सिंह ने बताया कि शव कई दिन पुराना होने से पूरी तरह से सड़ गया है। मृतक अधेड़ उम्र का है। उसकी जेब से एक अदद मोबाइल फोन मिला है। मृतक की कलाई में राखी व घड़ी मिली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अधेड़ की हत्या राखी के दिन या एक दो दिन बाद की गई होगी। मोबाइल की मदद से मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...