मैनपुरी, जुलाई 14 -- गांगसी रजवाहा से निकलकर किशनी होते हुए कछपुरा माहोली तक जाने वाला किशनी माइनर सूखा पड़ा है। माइनर के अंदर गंदगी और घासी इतनी है कि पानी आ भी जाए तो आगे नहीं बढ़ सकता। बरसात का मौसम है, परंतु यह बारिश धान की नर्सरी की रोपाई के लिए पर्याप्त नहीं है। ऐसे में किसान माइनर से आस लगाए बैठे हैं परंतु माइनर की समुचित सफाई न होने से उम्मीद कम ही नजर आती है। किशनी माइनर में फिलहाल पानी नहीं है। परंतु इसमें गंदगी और घास इतनी है कि पानी आ भी गया तो किसानों को मुहैया नहीं हो पाएगा। किसानों को खेत में धान की नर्सरी रोपनी है। बारिश थोड़ी-थोड़ी होती है लेकिन रोपाई के लिए जितनी जरूरत है, उतनी नहीं होती। किसानों को माइनर के पानी का सहारा है परंतु माइनर सूखा होने और गंदगी से अटा होने के कारण किसान परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...