गंगापार, दिसम्बर 4 -- रबी सीजन की तैयारियों के बीच किसानों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पलेवा का समय होने के बावजूद क्षेत्र की प्रमुख माइनर घास से पटी हुई है। इलाहाबाद रजबहा में अभी तक पानी नहीं आया। खेतों तक पानी न पहुँचने से किसानों की फसल तैयारी पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है। माइनर की मौजूदा स्थिति को देखकर किसानों में व्यापक आक्रोश और चिंता दोनों देखी जा रही है। स्थानीय किसानों ने बताया कि माइनर में घास बढ़ती जा रही है, लेकिन सिंचाई विभाग द्वारा सफाई की कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। आलू, गेहूं और सरसों जैसी फसलों की बोआई प्रभावित हो रही है। राम भूषण शुक्ल, भुवरा मिश्र, संतोष पांडेय, ज्वाला प्रसाद मिश्र, संत बहादुर यादव, बबलू सिंह, घनश्याम मौर्य, रामदुलार पटेल, आशाराम यादव आदि किसानों ने बताया कि अगर समय पर सिंचाई न हुई, तो पूरी सीजन की मेहनत...