चंदौली, जून 23 -- चहनिया, हिन्दुस्तान संवाद। भुपौली पम्प कैनाल से जुड़ी माइनर रमौली-हिपनापुर में नहर की साफ सफाई न होने से माइनर बीते शनिवार की रात टूट गया। इस दौरान धान की नर्सरी के अलावा पानी गांव में घुस गया। इससे ग्रामीणों में त्राहि त्राहि मची है। जल्द ही समस्या दूर न होने पर ग्रामीणों ने आंदोलनकी चेतावनी दी है। ग्रामीणों का आरोप है कि हिपनापुर गांव के आगे कुछ लोगों द्वारा माइनर को पाट दिया गया है। जिससे हमेशा ओवरफ्लो होकर माइनर का तटबन्ध टूट जाता है। इसी क्रम में शनिवार की रात फिर एक बार तटबन्ध टूट गया। जिससे खेत लबालब होकर दर्जनों घरों में पानी घुस गया। ग्रामीणों ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा माइनर का साफ-सफाई केवल फाइलों में किया जाता है। लेकिन जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं होता। माइनर की बीते कई वर्षो से साफ-सफाई नहीं हुई है। नतीजा...