कुशीनगर, जनवरी 4 -- कुशीनगर। कसया तहसील क्षेत्र के देवपोखर से निकलने वाली लवकुश माइनर की पिछले साल की तरह आधी अधूरी सफाई कराई गई है। इससे किसानों को पिछले वर्ष की भांति पानी आने पर फसलों के डूबने की आशंका है। हर साल सफाई के अभाव में माइनर नहर के ओवरफ्लो हो जाने से फाजिलनगर विकास खंड के सोहंग व महुअवा खुर्द के दर्जनों किसानों की कई एकड़ फसल डूब जाती है। अशरफ अंसारी, रामशीस सिंह, राजकिशोर पांडेय, राजिंदर सिंह, बालेसर, सुधीर, प्रदीप बैठा, मुन्ना पांडेय, धर्मेंद्र यादव, फुलेना सिंह, दयांनद, सुरेश गुप्ता, साधुलाल गुप्ता आदि ग्रामीणों का कहना है कि माइनर की आधी अधूरी सफाई होने से इस साल भी फसलों के डूबने का अंदेशा है। देवपोखर से सोहंग की ओर जाने वाली लवकुश माइनर से कर्मा टोला, महुअवा खुर्द, सोहंग, जोकवा आदि गांवों के लोग अपनी फसलों की सिंचाई कर...