अयोध्या, सितम्बर 12 -- भदरसा संवाददाता। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के पलिया रिसाली गांव में स्थित माइनर के पास गुरुवार को संदिग्ध पस्थितियों में एक अधेड़ का शव मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराया तो उसकी पहचान थाना क्षेत्र के अकवारा गांव निवासी आत्माराम (55) पुत्र स्वर्गीय राम अचल के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसके शरीर में कहीं कोई चोट के निशान नहीं दिखाई पड़ रहे थे। माथे पर थोड़ा सा चीरा हुआ दिखाई पड़ रहा था। आत्माराम गुरुवार दोपहर बाद दो बजे घर से निकला और शाम को माइनर के पास झाड़ी में उसका शव मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...