मैनपुरी, दिसम्बर 25 -- ब्लॉक के गांव परतापुर, नगला रामजीत, बरुआ नद्दी तथा नगला हंसे के किसानों ने गुरुवार को सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। किसानों का आरोप है कि कुरसंडा रजवाहा से निकलकर गांव परतापुर तक जाने वाली परतापुर माइनर की सिल्ट सफाई और गहराई सही ढंग से नहीं कराई गई, जिसके कारण क्षेत्र की सैकड़ों बीघा रबी की फसल जलमग्न हो गई। नाराज किसानों ने प्रदर्शन कर विभाग से मुआवजे की मांग की। किसानों ने बताया कि गांगसी रजवाहे की शाखा कुरसंडा रजवाहा से परतापुर तक एक माइनर जाता है जो पहले परतापुर मंदिर के पास समाप्त हो जाता था। इसी कारण हर वर्ष खेतों में जलभराव की समस्या बनी रहती थी। किसानों की मांग पर सिंचाई विभाग ने माइनर की लंबाई बढ़ाकर उसे अरिंद नदी तक पहुंचाया लेकिन माइनर की गहराई पर्याप्त न होने के कारण पानी उफान पर आ गया। इससे माइन...