उरई, दिसम्बर 19 -- कदौरा। माइनर के ओवरफ्लो हो जाने से एक दर्जन से अधिक किसानों की डेढ़ सौ बीघा फसलें पानी में डूब गईं। जिससे भारी नुकसान होने की आशंका जताई गई है। हालांकि पीड़ित किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की है। हमीरपुर शाख से सिंचाई के लिए पानी चल रहा है। इसी जगह से कदौरा माइनर निकली हुई है। इससे कदौरा मौजा और डाले के पुरवा मौजा की सिंचाई होती है। पानी को टेल तक पहुंचाने के लिए फुलगेज से नहर का संचालन किया गया। किसानों का आरोप है कि विभाग के द्वारा न तो माइनरों की सफाई की गई है और न ही निगरानी। जिससे कदौरा माइनर ओवर फ्लो हो गई और नतीजतन डेढ़ सौ बीघा फसल जलमग्न हो गई। माइनर में लंबे समय से सिल्ट जमा होने और टूटे किनारों की मरम्मत न होने की शिकायतें की जा रही थीं, ले...