मऊ, जुलाई 29 -- मधुबन, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील क्षेत्र के माइनरों से पानी गायब है। सफाई नहीं होने तथा माइनरो में खरपतवार का जमघट लगने की शिकायत को लेकर जिला पंचायत सदस्य सुभाष यदुवंशी अपने समर्थकों के साथ उपजिलाधिकारी राजेश कुमार अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। साथ ही आगामी पांच अगस्त को लड्डूपुर नहर पर सर्वदलीय किसान महापंचायत करने का आह्वान किया। जिला पंचायत सदस्य ने अपने दिए पत्र के माध्यम से बताया कि मधुबन माइनर सहित इसकी शाखा कटघरा महलू माइनर, सिपाह इब्राहिमाबाद माइनर, इटौरा माइनर में पानी नदारत है। घास फूस का जमघट लगा हुआ है, जिससे किसानों को धान रोपाई में दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। निजी ट्यूबवेल या पंपिंग सेट के माध्यम से धान की रोपाई करने में आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे हैं। आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने...