कानपुर, दिसम्बर 20 -- सरवनखेड़ा। सरवनखेड़ा ब्लॉक क्षेत्र की माइनरों में पानी न होने से किसानों में नाराजगी है। किसानों का कहना है कि अभी दो तीन दिन पहले रजबहे में पानी छोड़ा गया था लेकिन वो भी कम हो चुका है और माइनरों में पानी अभितक नहीं पहुंचा है जबकि माइनरों की सफाई हो चुकी हैं उसमें धूल उड़ रही है। उन्होंने कहा कि जब खेतों में पानी लगाने के समय होने के बावजूद पानी नहीं मिलता है। सरवनखेड़ा ब्लॉक में बिल्टी माइनर भदेसा माइनर सूखी पड़ी है। इनसे किसान अपने खेतों की सिंचाई करते हैं। नियमानुसार 15 नवंबर तक नहरों की सफाई का कार्य पूरा होकर अब तक पानी की आपूर्ति हो जानी चाहिए थी,लेकिन रजबहे में तो पानी तीन चार दिन पहले छोड़ दिया गया था लेकिन अब वो भी कम हो गया है। वहीं न तो भदेसा माइनर में और न ही बिल्टी माइनर में अभीतक पानी नहीं आया है जबकि इस बार भ...