कुशीनगर, जुलाई 17 -- कुशीनगर। तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांवो से होकर गुजरने वाली में पानी नहीं आने और झाड़ियों से पटे रहने से किसानों में नाराजगी है। जबकी मानसून की बेरुखी से किसानों की परेशानी और बढ़ गईं है। शासन की ओर से 25 मई तक नहरों में पानी छोड़ा जाता है। लेकिन जुलाई मध्य तक इन नहरो में पर्याप्त में पानी नहीं छोड़ा जा सका है। इससे क्षेत्र के चखनी, गोसाईपट्टी, कोटवा, भूलिया, बहादुरपुर आदि माइनर के पानी से किसान खेतो की सिचाई करते है। इसके अलावे कोटवा माइनर शाखा से जुड़े गांवों श्यामपट्टी, मुन्नीपट्टी, माधोपुर बुजुर्ग, लतवा मुरलीधर, लतवा जीत, छपरा अहिरौली, कोटवा गुलाब राय, सरया आदि गांवो के सैकड़ो एकड़ भूमि के सिचाई का साधन है। लेकिन अभी तक इन गांवो से जुड़े माइनरों में पर्याप्त पानी नहीं आया है। इससे क्षेत्र के किसान पानी के लिए पर...