कानपुर, नवम्बर 2 -- कानपुर। यूनाइटेड चैम्पियंस लीग में रविवार को अलग-अलग मैदानों पर तीन मुकाबले खेले गए, जिसमें माइटी मावेरिक्स, टी केयर टाइटंस और ऑरेंज आर्मी ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की। कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए पहले मैच में सुविधा ट्रैवल्स की टीम 23.2 ओवर में 127 रन पर आलआउट हो गई। टीम की ओर से आशीष लालवानी ने 27 रन, अंश खत्री ने 22 रन, रितेश शर्मा ने 19 रन बनाए। गेंदबाजी में राज सचान, गौरव व गोलू ने दो-दो विकेट लिया। जवाब में माइटी मावेरिक्स ने 13.5 ओवर में तीन विकेट पर 128 रन बनाकर सात विकेट से जीत दर्ज की। टीम की ओर से देवेश ने 61 रन व रोहित ने 50 रन की नाबाद पारी खेली। देवेश तिवारी को मैन ऑफ द मैच, रोहित धवन को बेस्ट बैट्समैन, राज सचान को बेस्ट बॉलर, तरनजीत सिंह को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। ओईएफ मैदान पर खेले गए ...