रांची, नवम्बर 8 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेयूटी) के अधीन विभिन्न कॉलेजों में पढ़ने वाले बड़ी संख्या में विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन अबतक पूरा नहीं हो सका है, क्योंकि उनके माइग्रेशन और कोर्स सर्टिफिकेट जारी नहीं किए गए हैं। विद्यार्थियों ने आरोप लगाया है कि बैकलॉग परीक्षा के परिणाम घोषित हुए महीनों बीत चुके हैं, फिर भी उन्हें सर्टिफिकेट नहीं मिल रहे। कई छात्रों ने बताया कि कॉलेज और विश्वविद्यालय के चक्कर लगाने के बावजूद उन्हें सिर्फ निराशा हाथ लगी है। वहीं, अभिभावकों का आरोप है कि अधिकारी जानबूझकर देरी कर छात्रों से पैसे वसूलने का तरीका बना चुके हैं। छात्र प्रतिनिधि तुलसी महतो और टेक्निकल छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने कहा कि विश्वविद्यालय की यह उदासीनता झारखंड के गरीब छात्रों के सपनों पर...