दरभंगा, सितम्बर 14 -- दरभंगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में अब छात्र-छात्राओं को माइग्रेशन (प्रवजन प्रमाणपत्र) एवं प्रोविजनल (औपबंधिक प्रमाणपत्र) सर्टिफिकेट ऑनलाइन ही मिलेगा। यह व्यवस्था 20 सितंबर से पूरी तरह लागू कर दी जाएगी। परीक्षा विभाग से शनिवार को जारी सूचना के अनुसार 19 सितंबर तक ही ये प्रमाणपत्र ऑफलाइन प्राप्त किये जा सकेंगे। प्रवजन प्रमाणपत्र केवल एक बार ही निर्गत किया जाता है। यदि किसी छात्र ने पूर्व में इसे प्राप्त कर लिया है तो वे ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन न करें। ऐसी स्थिति में आवेदन शुल्क वापस नहीं किया जाएगा एवं प्रमाणपत्र भी निर्गत नहीं किया जायेगा। प्रवजन प्रमाणपत्र को एक बार ही डाउनलोड किया जा सकेगा। आवश्यक कागजात में यदि किसी प्रकार की त्रुटि होती है तो उसे विवि की अनुमति से ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्वयं ही आवेदन...