मेरठ, अगस्त 2 -- मुंडाली क्षेत्र के गांव नंगलामल निवासी एक महाराज ने शुक्रवार को माइक लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा और एलाउसमेंट करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाने लगा। तेज आवाज होने पर पुलिसकर्मियों ने उसे शांत कराया और एसएसपी से मुलाकात कराई। गांव नंगलामल निवासी स्वामी दीपक ज्ञानचंद सरस्वती महाराज शुक्रवार को माइक लेकर एसएसपी आफिस पहुंचे। उन्होंने माइक से एलाउंस करते हुए बताया कि वह गांव नंगलामल में मौजूद गुरु शंकराचार्य चैरिटेबल के संस्थापक हैं। वह शंकराचार्य तपोस्थली के निकट बने अवैध कब्रिस्तान को हटाने की काफी समय से पैरोकारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी के चलते उन्हें जान का खतरा है। कभी भी उनकी हत्या हो सकती है। उन्होंने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसएसपी डॉ विपिन ताडा ने सीओ किठौर को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। ...