पटना, दिसम्बर 4 -- भवन निर्माण विभाग ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार को आश्वस्त किया है कि राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान सेंट्रल हॉल की माइक एवं साउंड में गड़बड़ी मामले में दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। साथ ही ऐसी घटना फिर नहीं हो, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा और वैकल्पिक व्यवस्था भी की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष ने गुरुवार को अपने कक्ष में भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक एवं साउंड में उत्पन्न व्यवधान सहित बिहार विधानसभा भवन के रखरखाव के कार्यों की समीक्षा की। अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विधानसभा के तीनों भवनों एवं परिसर में भवन निर्माण विभाग की ओर से कराए गए कार्यों का रखरखाव सही ढंग से हो, इसकी समुचित व्यवस्था करें। बैठक में विभाग के सचिव कुमार रवि और विधानस...