गुड़गांव, जनवरी 28 -- गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग द्वारा जारी निर्देशों के तहत माइक्रो सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सेक्टर-42 और सेक्टर-43 क्षेत्र में स्थापित छह एसटीपी का जायजा लिया और सभी प्लांट्स को सही पाया। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा विभिन्न पार्कों में कुल 42 माइक्रो एसटीपी स्थापित किए गए हैं, जिनका मुख्य उद्देश्य आस-पास के घरों से निकलने वाले वेस्ट पानी को शोधित करके पार्कों में हरियाली बढ़ाना है। ये एसटीपी प्रणाली पार्कों में पानी की आपूर्ति के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है, जिससे न केवल जल की बचत हो रही है, बल्कि पर्यावरण को भी लाभ हो रहा है। अतिरिक्त निगमायुक्त महावीर प्रसाद ने एसटीपी द्वारा शोधित किए जा रहे पानी का भी नि...