हल्द्वानी, मार्च 3 -- हल्द्वानी। मुख्य बाजार के पास स्टेडियम स्थित कॉपरेटिव बैंक का एटीएम नए माइक्रो एटीएम के इंतजार में चार माह से बंद है। बैंक अधिकारियों के अनुसार एटीएम मशीन में माइक्रो मशीन लगाई जानी है। इसके लिए नए सत्र में कार्य होगा। बैंक मैनेजर अमित नेगी ने बताया कि एटीएम मशीन पुरानी होने के कारण दिक्कत आ रही थी। अब नई माइक्रो मशीन के आने के बाद ही एटीएम का संचालन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...