गिरडीह, दिसम्बर 7 -- गिरिडीह। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित बीएसएस माइक्रो फाईनेंस कंपनी के मैनेजर व सहायक मैनेजर कंपनी के 9 लाख 35 हजार 840 रूपये लेकर फरार हो गया है। इस संबंध में कंपनी के जोनल मैनेजर बिहार के बक्सर जिले के बक्सर निवासी अशोक सिंह द्वारा मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। दर्ज कराये गये प्राथमिकी में महिला ग्रुप की दर्जनों महिलाओं से कंपनी के रूपये की वसूली कर रूपये हड़प लेने का आरोप लगाया गया है। प्राथमिकी में शाखा प्रबंधक बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के खरस्खोली निवासी शशि भूषण पासवान एवं सहायक शाखा प्रबंधक गिरिडीह जिले के धनवार थाना क्षेत्र के घोडथम्भा निवासी श्रीकांत कुमार पाण्डेय को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। क्या है मामला दर्ज कराये गये प्राथ...