गोरखपुर, मई 16 -- गोरखपुर। फाइलेरिया मरीजों की जांच के लिए रात्रिकालीन माइक्रो फाइलेरिया प्रशिक्षण प्रेरणा श्री सभागार में स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया। सीएमओ डॉ. राजेश झा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में जिले के सभी सीएचसी, पीएचसी और नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मी शामिल हुए। सीएमओ ने बताया कि फाइलेरिया मच्छर से फैलने वाली बीमारी है। माइक्रो फाइलेरिया मनुष्य के शरीर में रात में ही सक्रिय होते हैं। इसीलिए इनकी जांच रात में की जाती है। अपील की स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग कर चयनित क्षेत्र में 20 वर्ष एवं उससे अधिक उम्र के सभी लोगों की जांच जरूर कराएं। जिला मलेरिया अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि फाइलेरिया नियंत्रण अभियान जिले के 19 ब्लॉकों सहित सभी सीएचसी और पीएचसी पर चल रहा है। इसके लिए 26 प्लानिंग यूनिट (एक सेंटीनल एवं एक रैंडम...