सासाराम, जुलाई 23 -- सासाराम, एक संवाददाता। जिले में माइक्रो फाइलेरिया दर की पहचान के लिए नाइट ब्लड सर्वे किया जाएगा। यह सर्वे स्वास्थ्य विभाग को आगामी 31 अगस्त तक पूरा करना होगा। इसे लेकर अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी फाइलेरिया पटना ने सख्त निर्देश जारी किया है। बताया कि जिला स्वास्थ्य विभाग ने माइक्रो फाइलेरिया दर की पहचान के लिए नाइट ब्लड सर्वे के कार्य शुरू करेगा, जिसकी तैयारियों में विभाग जुटी है। बताया जाता है कि जिले में हर साल अगस्त में सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाता था। लेकिन अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी फाइलेरिया के दिशा निर्देश पर जिले में 10 फरवरी से यह अभियान चलाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...