मुजफ्फरपुर, मार्च 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। माइक्रो फाइनेंस के लोन चुकता नहीं कर पाने के कारण जिले में एक ओर जहां अब तक एक दर्जन लोग आत्महत्या कर चुके हैं। वहीं, सकरा इलाके की एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी से लोन लिए 267 लोगों से 24 लाख 39 हजार 725 रुपये की वसूलकर उसका गबन कर लिया है। गबन के बाद शाखा प्रबंधक समेत छह कर्मचारी फरार हो गए। इसको लेकर कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक खगड़िया के महेशखूंट निवासी अक्षय कुमार ने सकरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। लोन चुकाने के लिए कंपनी की ओर से लगातार दबाव बनाए जाने के बाद लोन की राशि जमा करा चुकी ग्रामीण महिलाओं ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई। लगातार मिल रही शिकायतों और महिलाओं के दबाव पर कंपनी के आला अधिकारियों ने मामले की जांच कराई। ऑडिट से दो साल के बाद मामला खुला। इसके बाद सकरा थाने में कंपनी के क्...