हाजीपुर, नवम्बर 21 -- जंदाहा,संवाद सूत्र। जंदाहा बाजार स्थित एक माइक्रोफाइनेंस कार्यालय के कर्मी द्वारा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव के महिलाओं से वसूली की गई 64520 रुपए लेकर भाग जाने का प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इस मामले में जंदाहा बाजार स्थित आदित्य चित्रगुप्त फाइनेंस कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक गोविंद प्रसाद ने अपने कर्मी पटना जिला के सालिमपुर थाना के कालड़ा बिगहा निवासी साधु शरण सिंह के पुत्र नवीन कुमार के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया गया है कि नवीन कुमार उनके कार्यालय में ग्राहक मित्र के पद पर वर्षों से कार्यरत था। बताया गया है कि प्रत्येक दिन की भांति बीते 3 नवंबर को वह कंपनी के तरफ से विभिन्न गांव में महिलाओं का पैसा कलेक्शन करने के लिए गया था। इस दौरान नवीन कुमार के द्वारा 21 महिलाओं से लगभग 64 हजार 520 रुपए क...