पटना, जून 3 -- बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के रानीसराय स्थित बीएसएस माइक्रो फाइनेंस कंपनी लिमिटेड में लोन वसूली की राशि गबन करने का मामला सामने आया है। इस मामले में क्षेत्रीय प्रबंधक अनंत कुमार राव ने बख्तियारपुर शाखा प्रबंधक समेत तीन कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। आरोप है कि शाखा प्रबंधक समेत तीन कर्मचारियों ने 48 लोगों से 16 लाख 46270 की वसूली कर हड़प लिया और फरार हो गए। क्षेत्रीय प्रबंधक के अनुसार लोनधारकों से लिए गए लोन की राशि वसूल ली गई, लेकिन उसे कंपनी के खाते में जमा नहीं किया गया। जब कई ग्राहकों ने लोन खाता बंद न होने की शिकायत की, तो कंपनी ने जांच कराई। जांच में यह सामने आया कि 48 लोनधारकों से वसूली गई राशि का गबन किया गया है। ऑडिटर मनीष कुमार ने जांच में शाखा प्रबंधक समेत तीन कर्मियों को दोषी पाया। गबन के इस मामले में शाख...