मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिले में कई प्रखंडों में प्रयास बचत विकास निधि के नाम से माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कार्यालय खोलकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। लोन देने के नाम पर ठगी की जा रही है। कंपनी के निदेशक कांटी थाने के कसबा निवासी कृष्ण कुमार ने इसको लेकर तुर्की थाने में एफआईआर कराई है। उन्होंने कंपनी के फर्जी कागजात के साथ तुर्की इलाके में वैशाली जिले के महुआ थाने के कुतुबपुर निवासी विशाल कुमार को पकड़ा था। कृष्ण कुमार ने उसे तुर्की पुलिस को सौंप दिया। जांच में विशाल के पास से मिली बाइक भी चोरी की निकली है। बता दें कि सकरा कांड के बाद प्रशासन को सूचना दिए बगैर जिले में काम कर रही माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी बीच कंपनी के निदेशक की ओर से बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का आरोप लगाकर दर्...