मुजफ्फरपुर, अगस्त 10 -- औराई, एसं। प्रखंड के रामपुर-संभूता मार्ग में अजरकवे पुल के पास दो अपराधियों ने पिछले दिन माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड क्रेडिट अफसर से 36 हजार रुपये छीन लिए। पीड़ित कर्मी रुन्नीसैदपुर सीतामढ़ी निवासी विकास कुमार ने मामले में औराई थाने में केस दर्ज कराया है। उसने पुलिस को बताया कि वह रुन्नीसैदपुर स्थित माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्यरत है। कलेक्शन मीटिंग के बाद बाइक से संभूता से रामपुर जा रहा था। रास्ते में अजरकवे पुल के पास पीछे से आए बाइक दो अपराधियों ने उसको घेर लिया। इसके बाद मारपीट कर उसकी जेब से 36210 रुपये निकाल लिए और संभूता गांव की ओर भाग निकले। कर्मी ने मीटिंग में शामिल संभूता गांव के दो युवक गोपाल सहनी व विकास कुमार को मामले में नामजद किया है। थानाध्यक्ष राजा सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर अपराधियों की गिर...