मुजफ्फरपुर, सितम्बर 19 -- बोचहां। एतवारपुर चौक पुल के समीप बुधवार की रात बदमाशों ने पिस्टल भिड़ाकर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 38 हजार नकद, बाइक, बैग, कागजात व मोबाइल लूट लिए। कर्मी मधुबनी निवासी आशुतोष कुमार ने गुरुवार को थाना में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि समूह का पैसा कलेक्शन करने के बाद शर्फुद्दीनपुर स्थित शाखा लौट रहा था। इसी दौरान एतवारपुर चौक पुल के समीप बाइक पर सवार मुंह बांधे तीन बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। थानेदार श्रीकांत चौरसिया ने बताया कि रास्ते में लगे सीसीटीवी खंगाला गया है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...