दुमका, जुलाई 19 -- दुमका/हंसडीहा।माइक्रो फाइनांस कर्मी से 98 हजार 800 रुपए की लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। इस मामले में दो अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। लूटपाट में संलिप्त दो अन्य अपराधी अभी फरार है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से लूटकांड में प्रयुक्त किए गए बाइक, मोबाइल, 27 हजार रुपया नगद सहित अन्य कई सामानों को बरामद किया है। यह घटना 14 जुलाई को दोपहर के करीब 2 बजे हंसडीहा थाना अन्तर्गत कुशियारी के आगे बसबेरवा पुल के पास चार अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया था। हंसडीहा थाना में माइक्रो फाइनांस कर्मी रोहित कुमार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। मामले का उद्भेदन करने के लिए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ जरमुंडी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। शुक्रवार क...