दरभंगा, अक्टूबर 17 -- दरभंगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को दरभंगा ऑडिटोरियम में शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वच्छता ग्राहियों को प्रशिक्षित किया गया। डीएम ने मतदाता जागरूकता के लिए माइक्रो प्लान बना लेने और लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी टोले में पांच-सात सक्रिय नागरिकों का व्हाट्सएप ग्रुप बना लें, जो प्रत्येक घर में जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रतिदिन प्रेरित करेंगे। छह नवंबर को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। प्रत्येक टोले में माइक्रो प्लान बनाकर जागरूक करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन 80 फीसदी मतदान के लिए कृतसंकल्पित है। निष्क्रिय मतदाताओं को जगाना है, उन्हें मतदान केंद्र पर भेजना है। छठ व्रत में घर आने वाले नागरिकों को मतदा...