छपरा, नवम्बर 13 -- छपरा हमारे संवाददाता। फाइलेरिया जैसी गंभीर संक्रामक बीमारी के उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग अब पूरी तैयारी में जुट गया है। विभाग ने जिले में रात्रि रक्त पट सर्वेक्षण कराने का निर्णय लिया है। इस सर्वे का उद्देश्य है फाइलेरिया संक्रमण की वास्तविक स्थिति का आकलन करना ताकि आगामी सर्वजन दवा सेवन अभियान आइडीए को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके। यह अभियान जिलेभर में संचालित किया जाएगा। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने सभी प्रखंड स्वास्थ्य पदाधिकारियों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि राज्य स्तर से प्राप्त आदेश के अनुसार फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत रात्रि रक्त पट संग्रह आवश्यक है। उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एक स्थायी एवं एक अस्थायी ग्राम का चय...