मुजफ्फर नगर, मई 14 -- एआरपी (अकादमिक रिसोर्स पर्सन) की परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद मंगलवार को डाइट में माइक्रो टीचिंग हुई। माइक्रो टीचिंग के लिए लिखित परीक्षा में पास हुए 36 शिक्षकों में एक शिक्षक बाहर हो गया। अब शुक्रवार को होने वाले एआरपी के साक्षात्कार में 35 शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिभाग करेंगे, जिसमें मुख्य रूप से सीडीओ बैठेंगे। एआरपी (अकादमिक रिसोर्स पर्सन) की परीक्षा ओएमआर सीट के माध्यम से सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य संजय रस्तोगी के नेतृत्व में हुई थी। इस परीक्षा में 66 शिक्षक-शिक्षिकाओं को पंजीकरण था, लेकिन परीक्षा के समय 18 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल नहीं हुए थे। इसके बाद 48 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने परीक्षा में भाग लिया। बीएसए संदीप कुमार के शहर से बाहर होने के कारण डाइट प्राचार्य ने डीसी सुशील कुमार को...