भभुआ, अक्टूबर 31 -- प्रेक्षक की उपस्थिति में रामगढ़ और मोहनियां विस क्षेत्र की मिली जिम्मेदारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी और संबंधित निर्वाची पदाधिकारी भी थे उपस्थित (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में शुक्रवार को 203 रामगढ़ एवं 204 मोहनियां सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में तैनात माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय रेण्डमाइजेशन कर क्षेत्र बांटा गया। इस प्रक्रिया को पूरी करने के दौरान भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्त सामान्य प्रेक्षकगण, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुनील कुमार एवं संबंधित विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार चुनाव ड्यूटी के लिए क्षेत्र बांटने की प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए अपनाई गई...