सीतामढ़ी, नवम्बर 4 -- शिवहर। विधानसभा चुनाव को लेकर प्रतिनियुक्त सभी बूथ माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना के लिए प्रतिनियुक्ति माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक तथा मतगणना सहायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में आयोजित किया गया। प्रथम पाली में बूथ माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया। वहीं द्वितीय पाली में मतगणना के लिए प्रतिनियुक्ति मतगणना माइक्रो आब्जर्वर, मतगणना पर्यवेक्षक तथा मतगणना सहायकों को प्रशिक्षण ऑडियो एवं विजुअल माध्यम से दिया गया। सभी मास्टर प्रशिक्षकों द्वारा भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त वीडियो क्लिप दिखाया गया एवं उस संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देकर उन्हें प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान शिवहर विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक, डीएम विवेक रंजन मैत्रेय, तथा उप निर्वाचन अधिकारी प्रेम...