हाजीपुर, अक्टूबर 30 -- द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण पाने का अंतिम मौका आज,गैरहाजिर रहने पर दर्ज होगी एफआईआर राय वीरेन्द्र कॉलेज प्रशिक्षण केंद्र पर दिया जाएगा प्रशिक्षण हाजीपुर। निज संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा निर्गत आदेश के आलोक में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 हेतु कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिले के 8 प्रशिक्षण केंद्रों पर चल रहा है। उक्त के आलोक में मतदान के दौरान मतदान कार्य के सूक्ष्म प्रेक्षण के निमित्त प्रतिनियुक्त माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण भी निर्धारित किया गया है। माइक्रो आब्जर्वर का द्वितीय प्रशिक्षण 30 अक्टूबर को राय विरेन्द्र सिंह महाविद्यालय में 10 बजे से एक बजे तक मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण में गैरहाजिर रहे मत...