जहानाबाद, अक्टूबर 11 -- अरवल, निज प्रतिनिधि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, सुचारू रूप से संपन्न कराने के निमित मतदान केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त किये गये सभी मतदान कर्मियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम उमैराबाद उच्च विद्यालय अरवल में किया गया। इसके तहत प्रथम चरण में शनिवार को लगभग 589 माइक्रो ऑबर्जबर, मतगणना ऑबर्जबर, मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, सेक्टर मजिस्ट्रेट पदाधिकारियों का प्रशिक्षण प्रथम एवं द्वितीय पाली में संचालन किया गया। वहीं संबंधित मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण में प्रथम पदाधिकारी, द्वितीय पदाधिकारी एवं तृतीय पदाधिकारी के दायित्वों को भी विस्तार से बताया। साथ ही कॉन्ट्रोल यूनिट, वीवीपैट एवं बैलेट यूनिट के बारे में बताया गया। साथ ही यह बताया गया कि सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी आपसी समन्वय बनाकर बुथ लेवल पर ससमय ...