नई दिल्ली, जनवरी 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) 30 जनवरी को अपना शोध दिवस मना रहा है। इसमें नई चिकित्सा तकनीकों और शोध का प्रदर्शन किया जाएगा। एम्स ने कैंसर जैसी बीमारी की सुदूर इलाकों में जांच के लिए विशेष माइक्रोस्कोप बनाया है। यह माइक्रोस्कोप बायोप्सी की स्लाइड को उच्च गुणवत्ता की तस्वीरों के साथ एम्स में बैठे डॉक्टरों तक पहुंचा देगा। इससे मरीजों को बायोप्सी जांच के लिए बार-बार दूर जाने की जरूरत नहीं होगी। अभी इसका साफ ट्रायल किया जा चुका है। बड़े स्तर पर इस्तेमाल की तैयारी हो रही है। इस माइक्रोस्कोप का प्रदर्शन भी प्रदर्शनी में किया जाएगा। शोध दिवस पर कई महत्वपूर्ण अध्ययन प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनमें दूरदराज के इलाकों में कैंसर स्क्रीनिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले विशेष माइक्रोस्कोप और बुजुर्...