बस्ती, फरवरी 24 -- बस्ती, निज संवाददाता। केंद्र सरकार 2025 तक देश से टीबी खात्मे के लिए काफी जोर देकर जांच करा रही है। जिले में भी 100 दिवसीय अभियान चलाकर टीबी रोगियों को खोज रहे हैं, लेकिन जिले के दो बड़े अस्पतालों का योगदान नहीं के बराबर है। जिला अस्पताल में जहां माइक्रोस्कोपी व ट्रूनॉट जांच की गति शून्य है, वहीं कैली में सिर्फ एक प्रतिशत जांच माइक्रोस्कोपी और ट्रूनॉट से हुई है, जिसको लेकर डीएम नाराजगी जता चुके हैं। जिला अस्पताल, ओपेक चिकित्सालय कैली समेत सीएचसी स्तर पर संचालित ओपीडी में आ रहे संदिग्ध टीबी रोगियों की जांच ट्रूनॉट से कराने के लिए निर्देश है। लेकिन, वर्तमान में कैली अस्पताल में ट्रूनॉट पर रेफरल केस बेहद कम है। सिर्फ एक प्रतिशत ही रेफरल केस आ रहे हैं, इस पर नाराजगी जताई गई है। माइक्रोस्कोपी और ट्रूनॉट पर जांच कम होने से अध...