नई दिल्ली, मई 7 -- माइक्रोसॉफ्ट ने इंडियन मार्केट में अपने नए Copilot+ पावर्ड Surface Laptop (13 इंच) और Surface Pro (12 इंच) को लॉन्च किया है। कंपनी के ये लेटेस्ट प्रोडक्ट Snapdragon X Plus प्रोसेसर से लैस हैं। नए लैपटॉप और टैब के जरिए कंपनी यूजर्स को पोर्टेबिलिटी, बैटरी लाइफ और विंडोज 11 एआई फीचर्स का बेस्ट एक्सपीरियंस देना चाहती है। ये 16जीबी तक की रैम और 512जीबी तक के स्टोरेज के साथ आते हैं। कंपनी ने अभी इनकी इंडिया प्राइसिंग का खुलासा नहीं किया है। यूएस में सर्फेस लैपटॉप की शुरुआती कीमत 899 डॉलर (करीब 76 हजार रुपये) और सर्फेस प्रो की शुरुआती कीमत 799 डॉलर (करीब 67,600 रुपये) है।माइक्रोसॉफ्ट सर्फेस के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस लैपटॉप में 1920 x 1280 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 13 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले पिक्स्ल सेंस ...